राष्ट्रपति के नैनीताल दौरे को लेकर कुमाऊं पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान, दो दिन भारी वाहनों पर रहेगी रोक
रिपोर्ट – मेरा हक न्यूज़ , भगवत नेगी
उत्तराखंड में राष्ट्रपति के नैनीताल भ्रमण को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। कुमाऊं रेंज पुलिस ने 3 और 4 नवंबर 2025 के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है ताकि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की जाम या अव्यवस्था की स्थिति न बने।
पुलिस के अनुसार 3 नवंबर को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल और हल्द्वानी से भीमताल मार्ग पर सभी प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहनों को कालाढूंगी या रामनगर मार्ग से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
वहीं नैनीताल से रामनगर, काशीपुर और बाजपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भी कालाढूंगी के रास्ते भेजा जाएगा। जबकि नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को भवाली–भीमताल मार्ग से डायवर्ट किया गया है। इसी तरह भवाली या भीमताल की ओर से हल्द्वानी शहर की दिशा में आने वाले सभी वाहनों को भी वाया भीमताल होकर भेजा जाएगा।
4 नवंबर को भी राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के चलते सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल, नैनीताल से भवाली और हल्द्वानी से भीमताल या भवाली मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
इस दिन अल्मोड़ा, बागेश्वर और पर्वतीय क्षेत्र से भवाली या कैंचीधाम की ओर आने वाले वाहनों को क्वारब पुल से डायवर्ट कर रामगढ़–खुटानी बैंड–भीमताल की ओर भेजा जाएगा। रानीखेत की ओर से आने वाले वाहनों को खैरना पुल से क्वारब–रामगढ़–खुटानी–भीमताल मार्ग पर भेजा जाएगा।
इसी तरह पिथौरागढ़ और चंपावत की ओर से हल्द्वानी या भवाली आने वाले वाहनों को धारी–खुटानी–भीमताल के रास्ते से डायवर्ट किया जाएगा।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र से पर्वतीय इलाकों को जाने वाले सभी वाहनों को तिकोनिया पर रोका जाएगा। केवल अत्यावश्यक स्थिति में ही अल्मोड़ा और बागेश्वर की दिशा में जाने वाले वाहनों को हल्द्वानी से कालाढूंगी या रामनगर मार्ग से भेजा जाएगा, जबकि पिथौरागढ़ और चंपावत जाने वाले वाहनों को टनकपुर मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
कुमाऊं रेंज उत्तराखंड पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इन दो दिनों के दौरान निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। प्रशासन ने कहा है कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी गई है और इस दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सभी जरूरी इंतज़ाम किए गए हैं।
#PresidentVisit #NainitalTrafficPlan #UttarakhandPolice #KumaonRange #HaldwaniTrafficUpdate #MeraHaqNews





Users Today : 26
Users Yesterday : 26
Users Last 7 days : 407