भयावह हादसा: गिरते मकान से परिवार बाल-बाल बचा, जीवनभर की पूंजी मलबे में तब्दील”
रिपोर्ट भगवत नेगी मेरा हक न्यूज आज की खबर दिल को झकझोर देने वाली है। यह खबर है गरुड़ ब्लॉक के ऐंचर गांव से, जहां बीती रात अचानक गणेश दत्त जोशी पुत्र दया किशन जोशी का दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। हादसे से ठीक पहले मकान में इतनी जोरदार जड़ पड़ी कि परिवार ने…
