
बागेश्वर में आज लोकतंत्र का उत्सव पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद के सभी ब्लॉकों में मतदान शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। खास बात यह रही कि इस बार न केवल बुजुर्ग और महिलाएं, बल्कि पहली बार मतदान करने वाले युवा और दिव्यांग मतदाताओं में भी गजब का जोश देखने को मिला।

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने स्वयं बागेश्वर ब्लॉक के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। प्राथमिक विद्यालय रवाईंखाल, कमेड़ी, बहुली, देवलचौरा और आरे मतदान केंद्रों पर जाकर उन्होंने मतदानकर्मियों से संवाद किया और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को परखा। पेयजल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था जैसी ज़रूरतों को लेकर उन्होंने मौके पर ही दिशा-निर्देश भी जारी किए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं से भी सीधा संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूती देने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
जिले में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की मौजूदगी ने वातावरण को पूरी तरह सुरक्षित बनाए रखा। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सहायक सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन और तहसीलदार दिलिप सिंह भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद रहे और मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया पर निगरानी बनाए रखी।
बागेश्वर में आज का दिन लोकतंत्र के प्रति जनमानस की गहरी आस्था और जागरूकता का प्रमाण बन गया। साफ दिखा कि जनता न केवल अपने अधिकारों को समझती है, बल्कि उसे निभाने के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।





Users Today : 28
Users Yesterday : 26
Users Last 7 days : 306