गरुड़ में तकनीकी शिक्षा की नई इबारत, पॉलिटेक्निक के अनावासीय भवन का भूमिपूजन, युवाओं के भविष्य को मिलेगा मजबूत आधार
रिपोर्ट भगवत नेगी, मेरा हक न्यूज़
आज गरुड़ क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है जो आने वाले वर्षों में हजारों युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने वाली है। बागेश्वर जिले के गरुड़ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में छात्रावास,आवासीय व अनावासीय भवन निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन पूजन किया गया। यह भवन तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत बनाया जा रहा है, जिसकी कुल स्वीकृत लागत 2328.29 लाख रुपये यानी करीब 23 करोड़ 28 लाख रुपये है। यह भूमि पूजन कार्यक्रम पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और उम्मीद का प्रतीक बन गया।

कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष डी के जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, बागेश्वर विधायक पार्वती दास, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, ब्लॉक प्रमुख किशन बोरा, कनिष्ठ प्रमुख,भगवती खुल्बे, ज्येष्ठ प्रमुख नंदन थापा, जनार्दन लोहनी, दीपक खुल्बे, पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल नंदन बिष्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्वर्गीय चंदन राम दास को भी श्रद्धापूर्वक याद किया गया, जिनके प्रयासों से गरुड़ में पॉलिटेक्निक की नींव रखी गई थी। वक्ताओं ने कहा कि आज जो सपना साकार हो रहा है, उसकी शुरुआत चंदन राम दास ने वर्षों पहले की थी।
विधायक पार्वती दास ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार शिक्षा और सड़क दोनों क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पॉलिटेक्निक भवन बन जाने से क्षेत्र के बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा। अभी तक विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए दूर दूर से आना पड़ता था और रहने की भी समस्या रहती थी, लेकिन अब आवासीय और अनावासीय भवन छात्रावास बनने से विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ आधारभूत ढांचे का विकास सरकार की प्राथमिकता है और गरुड़ क्षेत्र में यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि पॉलिटेक्निक को लेकर प्रयास वर्ष 2007 से लगातार चल रहे थे और आज लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से अनावासीय भवन का शिलान्यास होना एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने बताया कि सरकार केवल एक भवन तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे जिले में विकास की गति तेज है। उन्होंने कहा कि गरुड़ क्षेत्र में सड़क योजनाओं के तहत 25 से 30 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है और कई सड़कों पर कार्य लगातार जारी है। इसके साथ ही उप जिला चिकित्सालय का निर्माण प्रस्तावित है, ग्राम खोली में क्रिटिकल अस्पताल का निर्माण पूरा हो चुका है और जिले में रेस्क्यू सेंटर भी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आईटीआई के लिए भूमि का चयन हो चुका है और आयुर्वेदिक भवन के लिए भी स्थान चयन की प्रक्रिया चल रही है। मंत्री ने गरुड़ से निकली आई ए एस कल्पना पाण्डेय का उदाहरण देते हुए कहा कि गरुड़ में बच्चे पढ़कर गरुड़ का मान बढ़ा रहे है, सरकार योजनाबद्ध तरीके से विकास को आगे बढ़ा रही है।
ब्लॉक प्रमुख किशन बोरा ने कहा कि इस भवन के निर्माण में मंत्री शिव सिंह बिष्ट का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गरुड़ ब्लॉक में छोटे छोटे सड़क मार्गों को जोड़कर आवागमन को सुगम बनाया गया है, जिससे आम लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में निरंतरता ही क्षेत्र की असली पहचान बनती है।
पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल नंदन बिष्ट ने कहा कि वर्तमान में गरुड़ पॉलिटेक्निक में मैकेनिक और सिविल जैसे दो ट्रेड संचालित हो रहे हैं और जल्द ही कंप्यूटर साइंस ट्रेड भी शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान बाजारों में रहना पड़ता है, जिससे उन्हें कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अनावासीय भवन के निर्माण से छात्रों को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा और अधिक से अधिक छात्र तकनीकी शिक्षा की ओर आकर्षित होंगे।
कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यह भवन केवल ईंट और सीमेंट का ढांचा नहीं होगा, बल्कि यह गरुड़ और आसपास के क्षेत्र के युवाओं के सपनों को साकार करने का केंद्र बनेगा। तकनीकी शिक्षा से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। आज का यह शिलान्यास कार्यक्रम गरुड़ के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है, जो आने वाले समय में पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने की क्षमता रखता है।



Users Today : 2
Users Yesterday : 8
Users Last 7 days : 173