
दिल्ली: तरबूज से भरे ट्रक में तस्करी… 1.75 करोड़ रुपये का गांजा बरामद
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार में गांजे की आपूर्ति में लिप्त दो आरोपियों इंतजार मलिक और रिजवान को गिरफ्तार किया गया है। तरबूज से भरे ट्रक में लगभग 348.176 किलोग्राम मारिजुआना जब्त किया गया है। इसकी अतंरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत 1.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है। Trending








