
देवभूमि उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने राइन-रूहर, जर्मनी में आयोजित FISU विश्व विश्वविद्यालय खेल 2025 में वॉक रेस टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है।
रिपोर्ट – भगवत नेगी , मेरा हक़ न्यूज़ गरूर मानसी नेगी, जो चमोली जिले के मजोठी गांव की निवासी हैं, ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके माता-पिता को गर्वित किया है, बल्कि पूरे देश और विशेष









