Translate Your Language

Home » उत्तराखंड » बागेश्वर न्यूज़ » भयावह हादसा: गिरते मकान से परिवार बाल-बाल बचा, जीवनभर की पूंजी मलबे में तब्दील”

भयावह हादसा: गिरते मकान से परिवार बाल-बाल बचा, जीवनभर की पूंजी मलबे में तब्दील”

Spread the love

रिपोर्ट भगवत नेगी मेरा हक न्यूज

आज की खबर दिल को झकझोर देने वाली है। यह खबर है गरुड़ ब्लॉक के ऐंचर गांव से, जहां बीती रात अचानक गणेश दत्त जोशी पुत्र दया किशन जोशी का दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। हादसे से ठीक पहले मकान में इतनी जोरदार जड़ पड़ी कि परिवार ने खतरे को भांप लिया और तुरंत सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। इसी वजह से बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया। लेकिन अफसोस की बात यह रही कि उनका पूरा मकान देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गया।

गिरते मकान को देखकर गणेश दत्त ने हिम्मत दिखाई और दौड़कर किचन से गैस सिलेंडर और चूल्हा बाहर निकाल लाए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। मगर बाकी सारा सामान मलबे के ढेर में दबकर पूरी तरह बर्बाद हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में मातम सा छा गया। राज्य दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। तहसीलदार निशा रानी ने भी मौके का निरीक्षण किया और कहा कि एसडीआरएफ की ओर से मिलने वाला मुआवजा दो दिन के भीतर पीड़ित परिवार के खाते में पहुंच जाएगा।

स्थिति इतनी भयावह है कि गणेश दत्त के भाई का मकान भी दरारों से भर चुका है। प्रशासन ने तुरंत उसे खाली कराने के निर्देश दिए और परिवार को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने को कहा। शुरुआती व्यवस्था के तौर पर प्रशासन ने स्कूल में ठहरने की व्यवस्था की थी, लेकिन फिलहाल पूरा परिवार अपने चाचा के मकान में शरण लिए हुए है।

यह हादसा गणेश दत्त और उनके भाई, दोनों को बेघर कर गया है। जीवनभर की मेहनत से बनाए गए घर कुछ ही पलों में जमींदोज हो गए। अब यह परिवार अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित है और उन्हें प्रशासन व सरकार की ठोस मदद की दरकार है।

यह घटना हमें यह सिखाती है कि आपदा किसी भी समय, किसी भी व्यक्ति पर आ सकती है। ऐसे कठिन समय में शासन और समाज दोनों को मिलकर पीड़ित परिवार को सहारा देना चाहिए। गणेश दत्त और उनके परिवार की हिम्मत काबिले तारीफ है, लेकिन अब उनके पुनर्वास और सुरक्षित जीवन के लिए मदद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mera Hak News हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

Our Visitor

0 2 7 2 5 0
Users Today : 28
Users Yesterday : 26
Users Last 7 days : 306

Rashifal