स्वरोजगार योजनाओं को लेकर गरुड़ ब्लॉक सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक, विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्राम प्रधान रहे मौजूद
मेरा हक न्यूज़ में आपका स्वागत है। बागेश्वर जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने और युवाओं को ऋण योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से आज गरुड़ ब्लॉक सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला उद्योग केंद्र बागेश्वर के अधिकारी, उद्यान विभाग, कृषि विभाग और बैंक प्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक चंद्रमोहन के निर्देशन में आयोजित इस बैठक में आगामी ऋण कैंप और मेलों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि 13 से 30 अक्टूबर तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्वरोजगार से जुड़ी ऋण योजनाओं के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें आवेदकों को आवेदन से लेकर ऋण वितरण तक की प्रक्रिया में सहायता दी जाएगी।
बैठक में उद्यान विभाग से नारायण सिंह भायरा, उद्योग विभाग से क्षेत्रीय अधिकारी रवींद्र कुमार पंत और सहायक प्रबंधक कैलाश तिवारी उपस्थित रहे। कृषि विभाग से राजकुमार और जितेंद्र शाह ने भी प्रतिभाग किया। इन अधिकारियों ने उपस्थित ग्राम प्रधानों और प्रतिभागियों को पीएमएफएमई, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, कृषि क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन, फसल बीमा योजना और सॉयल हेल्थ कार्ड जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं को भी साझा किया और ऋण प्रक्रिया को और सरल बनाने का सुझाव दिया। इस दौरान बैंक प्रतिनिधियों ने भी बताया कि सभी आवेदकों को अधिकतम सुविधा देने के लिए लोन आवेदन प्रक्रिया को तेज़ी से निपटाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में दिनेश लोहनी, पर्यावरण प्रेमी भी उपस्थित रहे





Users Today : 26
Users Yesterday : 26
Users Last 7 days : 407