गरुड़ क्षेत्र के चकवर्तश्वर मंदिर के विकास को मिली बड़ी मंजूरी
रिपोर्ट भगवत नेगी मेरा हक न्यूज
बागेश्वर
मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 221 वर्ष 2025 के अंतर्गत मंदिर चक्रवर्तेश्वर घाट, सभाकक्ष निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए उत्तराखंड शासन ने प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी जिनखोला ग्राम प्रधान राजेंद्र नेगी द्वारा साझा की गई है।
ग्राम प्रधान राजेंद्र नेगी ने बताया कि यह स्वीकृति बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक में स्थित चक्रवर्तेश्वर मंदिर से संबंधित है, जो क्षेत्र की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण केंद्र है। शासनादेश के अनुसार इस योजना के तहत मंदिर घाट का निर्माण, सभाकक्ष का निर्माण तथा संपूर्ण परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
शासन द्वारा इस कार्य के लिए कुल 65.11 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है, जिसमें से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 39.00 लाख रुपये व्यय किए जाने की अनुमति दी गई है। कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल के माध्यम से यह कार्य कराया जाएगा, जिसे जनपद स्तर की तकनीकी समिति द्वारा परीक्षण के बाद स्वीकृति प्रदान की गई है।
राजेंद्र नेगी ने कहा कि इस योजना से चक्रवर्तेश्वर मंदिर का स्वरूप और अधिक भव्य होगा तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने इसे गरुड़ क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण विकास कार्य बताते हुए शासन का आभार व्यक्त किया।
इस स्वीकृति के साथ ही मंदिर के विकास से जुड़ी यह योजना अब अमल में लाने की दिशा में आगे बढ़ गई है, जिससे क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन महत्व को नई पहचान मिलने की उम्मीद है।



Users Today : 2
Users Yesterday : 8
Users Last 7 days : 173