गरुड़ तसलील सभागार में आयोजित हुआ तहसील दिवस , बारिश के कारण नहीं पहुंचे लोग
बागेश्वर गरुड़। तेज बारिश का असर गरुड़ तहसील दिवस में भी देखा। महीने के पहले मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस में आज एक भी शिकायत दर्ज नहीं हुई। बैठक नायब तहसीलदार प्राची बहुगुणा की अध्यक्षा में हुई। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, जल संस्थान, ग्रामीण नियंत्रण विभाग, पी एम जीएसवाई, बाल विकास, उद्यान विभाग, कृषि, पशुपालन, सिंचाई विभाग,इंडेन गैस सर्विस, के अधिकारी पहुंचे। बैठक में प्राची बहुगुणा ने पूर्व में दर्ज शिकायतों के निराकरण पर चर्चा की। साथ ही सभी अधिकारियों को फोन 24 घंटे ऑन रखने और अपने विभागीय नुकसान को आपदा में दर्ज कराने को कहा। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, वन
क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह गुसाई, जेई जल संस्थान नीरज बिष्ट, जेई ग्रामीण नियंत्रण विभाग अंकित, संतोष कुमार काण्डपाल, आदि लोग मौजूद रहे।





Users Today : 28
Users Yesterday : 26
Users Last 7 days : 306