शीतला माता मंदिर में कांवड़ियों का भव्य स्वागत, स्याल्दे वार्ड की जनता ने दिखाई आस्था और अपनापन
रिपोर्ट भगवत नेगी मेरा हक न्यूज़
सावन के इस पवित्र माह में जहां एक ओर श्रद्धालु गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर समाज के स्थानीय लोग भी पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ इन कांवड़ियों का स्वागत कर रहे हैं। आज गरुड़ नगर पंचायत के स्याल्दे वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर में एक भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे कांवड़ यात्रियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।
कांवड़ियों के स्वागत में क्षेत्र की सम्मानित महिलाएं रेखा पांडे, विमला पांडे, हेमा जोशी, गीता वर्मा, मुन्नी वर्मा, भगवती गोस्वामी और बिट्टू वर्मा सहित वरिष्ठ नागरिक सुंदरलाल वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मंदिर परिसर में आए भक्तों का तिलक, आरती और पुष्पवर्षा से अभिवादन किया। इस आयोजन में गरुड़ नगर पंचायत की सभासद मोनिका वर्मा ने भी पूरे श्रद्धा भाव से सहभागिता निभाई और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कांवड़ियों का स्वागत किया।
शीतला माता मंदिर का वातावरण मंत्रों और भक्ति रस में सराबोर हो गया, जब कांवड़ लेकर आए श्रद्धालुओं ने मां शीतला को गंगाजल अर्पित किया। इस दौरान ‘हर हर महादेव’ के जयघोष और शिव मंत्रों की गूंज ने माहौल को और अधिक दिव्य बना दिया। स्वागत की इस परंपरा ने यह स्पष्ट किया कि हमारी संस्कृति में अतिथि और श्रद्धालुओं का विशेष स्थान होता है, और जब बात कांवड़ियों की हो, तो उन्हें देवदूत के समान सम्मान दिया जाता है। गौरतलब है कि इस पूरे धार्मिक अभियान की शुरुआत सोमवार को नगर के गागरिगौल क्षेत्र से हुई थी, जहाँ महंत भगीरथ गिरी महाराज के नेतृत्व में 15 श्रद्धालुओं का दल हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। कांवड़ लेकर लौटे ये श्रद्धालु अब जिले के प्रमुख शिव मंदिरों—बैजनाथ धाम, सिद्धेश्वर मंदिर, दिवेश्वर मंदिर, चक्रतेश्वर मंदिर, दीपेश्वरी मंदिर और बागनाथ मंदिर में पवित्र जल चढ़ाकर सावन की शिवभक्ति पूर्ण करेंगे।
इस भावपूर्ण धार्मिक आयोजन में पंकज साह, योगेश वर्मा, मनोज पंत, गोविंद सिंह, भोपाल सिंह, तारा खुल्बे, किशन रावत, हरीश रावत,
कांवड़ यात्रा से लौटे श्रद्धालु अब बैजनाथ मंदिर, दिवेश्वर मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों में जल चढ़ाकर सावन की भक्ति को पूर्ण करेंगे।
इस स्वागत समारोह के माध्यम से स्याल्दे वार्ड की जनता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि आस्था, सेवा और सौहार्द ही हमारी सांस्कृतिक जड़ें हैं। मेरा हक न्यूज़ इस पुनीत आयोजन से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देता है और आशा करता है कि सावन का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।





Users Today : 28
Users Yesterday : 26
Users Last 7 days : 306