मीडिया की भूमिका से विकास का सेतु मजबूत — बागेश्वर में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
रिपोर्ट भगवत नेगी, मेरा हक न्यूज़ बागेश्वर
बागेश्वर के विकास भवन सभागार में आज एक विशेष क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, तंबाकू मुक्त अभियान और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी को आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाने पर जोर दिया गया। इस कार्यशाला का संचालन रेडक्रास के प्रदेश सचिव आलोक पांडे ने किया, जबकि अध्यक्षता दूरदर्शन देहरादून के सहायक निदेशक संजीव सुंद्रियाल ने की।

कार्यक्रम में सरदार @150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत विशेष रूप से राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला सूचना अधिकारी क्षितिज वर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, परियोजना प्रबंधक अधिकारी शिल्पी पंत सहित कई अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया वह सेतु है जो सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होती हैं जब उनकी सही जानकारी जनता तक पहुंचे और इसमें मीडिया की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने भी कहा कि जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि प्रत्येक योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, तंबाकू मुक्त अभियान और जैविक खेती जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। शिल्पी पंत ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत कई परिवारों को लाभ मिल चुका है और लोगों को बचत व स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है।
स्थानीय कृषक चंद्रशेखर पांडे ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पारंपरिक खेती छोड़कर जड़ी-बूटी उत्पादन शुरू किया और आज उनकी पांच प्रकार की चाय विदेशों तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार से ब्याजमुक्त ऋण मिलने से उन्हें बड़ा सहयोग मिला है। वहीं, पत्रकार रमेश पांडे ने कृषि विभाग से यह प्रश्न उठाया कि रासायनिक खेती से जैविक खेती में परिवर्तन की प्रक्रिया में कितना समय लगता है।
मनकोट निवासी राजेश चौबे ने बताया कि वे पिछले 24 वर्षों से फूलों की खेती कर रहे हैं और उन्हें विभागीय सहायता लगातार मिल रही है। उन्होंने कहा कि खेती अब सिर्फ आजीविका नहीं बल्कि सम्मानजनक रोजगार का माध्यम बन चुकी है।
राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया एक ऐसा माध्यम है जो समाज की सच्ची तस्वीर जनता के सामने रखता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि, स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्रों में जो परिवर्तन आए हैं, उन्हें जन-जन तक पहुंचाना पत्रकारों का दायित्व है। उन्होंने जेनरिक दवा योजना और किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का भी उल्लेख किया।
बागेश्वर जिले के सभी पत्रकारों ने इस कार्यशाला में भाग लिया, गरुड़ से पत्रकारों में अखिल जोशी, भगवत नेगी, दिनेश नेगी, कृष्णा गाड़िया, अर्जुन राणा, हरीश जोशी ने भाग लिया
कार्यक्रम के समापन पर राज्य मंत्री ने कहा कि आज जब उत्तराखंड अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है, तब यह स्वीकार करना होगा कि प्रदेश की प्रगति में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया ने हमेशा जनता की आवाज़ सरकार तक पहुंचाने और सरकार की योजनाओं को जनता तक लाने का कार्य किया है।
कार्यशाला का माहौल ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। अधिकारियों, पत्रकारों और स्थानीय प्रतिभागियों ने एकमत से कहा कि जब प्रशासन और मीडिया साथ मिलकर कार्य करेंगे, तभी उत्तराखंड विकास के नए आयाम छू सकेगा।





Users Today : 26
Users Yesterday : 26
Users Last 7 days : 407