Translate Your Language

Home » उत्तराखंड » बागेश्वर न्यूज़ » बागेश्वर की शान, मुन्नी रावत को मिला तीलू रौतेली सम्मान

बागेश्वर की शान, मुन्नी रावत को मिला तीलू रौतेली सम्मान

Spread the love

रिपोर्ट भगवत नेगी, मेरा हक न्यूज़

आज की गर्व और प्रेरणा से भरी खबर बागेश्वर जिले से है, जहां जिले की मुन्नी रावत को प्रतिष्ठित राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें समाज और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया है। खास बात यह रही कि इस वर्ष बागेश्वर जिले से तीलू रौतेली सम्मान पाने वाली वह अकेली महिला रही हैं, जिससे जिले का मान-सम्मान और भी बढ़ गया।

 

मुन्नी रावत ने अपने लंबे सामाजिक जीवन में न सिर्फ महिलाओं और बेटियों की शिक्षा पर काम किया है, बल्कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई पहल की हैं। उनकी मेहनत, संघर्ष और समाज के प्रति समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। पुरस्कार पाकर उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि बागेश्वर की हर उस महिला का है जो चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने का साहस रखती है।

समारोह में मौजूद लोगों ने मुन्नी रावत की उपलब्धियों को गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा और जिले की महिलाएं उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री ने भी उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे लोग समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं।

बागेश्वर जैसे छोटे जिले से तीलू रौतेली सम्मान पाना न केवल मुन्नी रावत की व्यक्तिगत जीत है, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। यह साबित करता है कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी यदि जज़्बा और लगन हो तो बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए एक आकर्षक हुक टाइटल भी आपके लिए बना दूं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mera Hak News हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

Our Visitor

0 2 7 2 5 0
Users Today : 28
Users Yesterday : 26
Users Last 7 days : 306

Rashifal